देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना से बचाव के लिए लागू ‘कोविड कर्फ्यू’ को सरकार ने एक हफ्ते और बढ़ा दिया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसकी जानकारी दी है। कोविड कर्फ्यू को लेकर आज शाम को एसओपी जारी हो जाएगी। प्रदेश में 22 जून तक बढ़ाये गए कोविड कर्फ्यू में छूट और प्रतिबंध की पूरी जानकारी एसओपी में दी जाएगी।
इस दौरान सप्ताह में तीन दिन बाजार खोलने समेत वर्तमान में जारी व्यवस्था को यथावत रखा जा सकता है। हालांकि प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर समाप्ति की ओर है, इसलिए बाजार को सप्ताह में पांच दिन खोला जाए।
वहीं राज्य के जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है, वहां क्षेत्र विशेष को कर्फ्यू से छूट देने के संबंध में जिलाधिकारी निर्णय ले सकते हैं। सरकार जिलाधिकारियों को पहले ही इसके लिए अधिकृत कर चुकी है।
More Stories
प्रेमनगर आश्रम के समीप दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हुआ
जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों का वेतन रोका
जिले के समस्त खाद्य गोदाम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे