देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,226 मामले सामने आए हैं, जबकि 32 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं अस्पतालों की ओर से बैकलॉग मौत के आंकड़े भेजे जाने का सिलसिला जारी है। आज 9 बैकलॉग के आंकड़े भेजे गए हैं, जिन मौतों की सूचना समय पर कंट्रोल रूम को नहीं दी गई। ये आज कुल मौतों के आंकड़ों में जोड़ा गया। यानि आज कुल मौत के आंकड़ों में 41 मौतों का आंकड़ा जुड़ा है। अब तक प्रदेश में कुल 6,401 लोगों की जान जा चुकी है।
प्रदेश में आज 1,927 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 30,357 हो गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 28 हजार 338 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 2 लाख 85 हजार 889 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 370 हो गई है।
आज जिलेवार आंकड़े:
- अल्मोड़ा 21
- बागेश्वर 04
- चमोली 87
- चम्पावत 22
- देहरादून 241
- हरिद्वार 159
- नैनीताल 59
- पौड़ी 100
- पिथौरागढ़ 276
- रुद्रप्रयाग 50
- टिहरी 94
- उधमसिंह नगर 89
- उत्तरकाशी 24
वहीं प्रदेश में 198 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन अभियान भी लगातार जारी है। आज 12,364 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा