देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 2,991 मामले सामने आए हैं, जबकि 53 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं 40 मौतें पहले हुई, जिनकी समय पर कंट्रोल रूम को जानकारी नहीं दी गई। जो आज कुल मौतों के आंकड़ों में जोड़ा गया। यानि आज कुल मौत के आंकड़ों में 93 मौतों का आंकड़ा बढा है। अब तक प्रदेश में कुल 6,113 लोगों की जान जा चुकी है।
प्रदेश में 17 मई से हर दिन अस्पतालों की ओर से बैकलॉग आंकड़े भेजे जा रहे हैं। राज्य के अधिकांश सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े हर दिन अपडेट नहीं कर रहे हैं। यह हाल तब है जब राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल अधीक्षकों को मौत के आंकड़े उसी दिन न भेजने पर मुकदमे की चेतावनी भी दी है। बता दें कि, कोरोना मरीजों की मौत पर अस्पतालों को आईसीएमआर के पोर्टल पर अपडेट करना होता है। उसी के आधार पर स्टेट कंट्रोल रूम आंकड़े जारी करता है। लेकिन आलम ये है कि अस्पताल अप्रैल माह के आंकड़े अब भेज रहे हैं।
प्रदेश में आज 4,854 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 43,520 हो गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 21 हजार 337 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 2 लाख 66 हजार 182 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 464 हो गई है।
आज जिलेवार आंकड़े:
- अल्मोड़ा 149
- बागेश्वर 68
- चमोली 175
- चम्पावत 28
- देहरादून 414
- हरिद्वार 283
- नैनीताल 370
- पौड़ी 194
- पिथौरागढ़ 122
- रुद्रप्रयाग 98
- टिहरी 196
- उधमसिंह नगर 815
- उत्तरकाशी 79
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब ब्लैक फंगस ने स्वास्थ्य विभाग के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। प्रदेश में कोरोना वायरस के बाद ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित किया गया है। प्रदेश में 148 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन अभियान भी लगातार जारी है। आज 12,520 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा