देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 4,785 मामले सामने आए हैं, जबकि 79 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 7,019 मरीज ठीक भी हुए हैं।
साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 76,232 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 95 हजार 790 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 2 लाख 09 हजार 196 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 5,132 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 549 हो गई है।
आज जिलेवार आंकड़े:
- अल्मोड़ा 320
- बागेश्वर 161
- चमोली 195
- चम्पावत 124
- देहरादून 1226
- हरिद्वार 555
- नैनीताल 442
- पौड़ी 509
- पिथौरागढ़ 118
- रुद्रप्रयाग 241
- टिहरी 348
- उधमसिंह नगर 372
- उत्तरकाशी 174
More Stories
अर्धकुंभ 2027 की तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव ने बैठक की
हरिद्वार में कुंभ क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला
हरिद्वार में 2027 में आयोजित होने वाले अर्धकुंभ मेले की अखाडो ने तैयारियां शुरू की