देहरादून: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने फिर से तीन दिन, यानी 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है। इससे पहले शुक्रवार से लेकर रविवार तक प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया गया था, जिसके बाद अब इस अवधि को बढ़ा दिया गया है।
इस दौरान इन कार्यालयों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर कार्यालयों की बंदी का समय और बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले शासन ने यह भी स्पष्ट किया कि आवश्यक सेवा वाले कार्यालय इस दायरे से बाहर रहेंगे।
इस समय सरकारी कार्यालयों में भी बड़ी संख्या में कार्मिक कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इससे कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। जिसके बाद यहां मानकों के अनुसार सैनिटाइजेशन किया जाएगा। साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने और मोबाइल बंद ना करने को कहा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय बुलाया जा सके।
More Stories
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कावड़ मेला संपन्न होने पर समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
कार्य प्रणाली की समीक्षा के बाद जिला सहकारी बैंक के दो शाखा प्रबंधक निलंबित
कावड़ मेला संपन्न होने पर प्रशासन ने जिले भर में व्यापक सफाई अभियान चलाया