उत्तराखंड: कार खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा, पोती से मिलकर लौट रहे दादा-दादी की मौत, 2 घायल

टिहरी: उत्तराखंड के देवप्रयाग में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां हिंडोलाखाल थाना क्षेत्रांर्तगत छतियारा-बड़ेडा लिंक मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में बुजुर्ग पति-पत्नी  की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में दंपती का पोता और कार चालक घायल हुए हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल में ले जाया गया। जहां चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि बच्चे को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम एक कार पौड़ीखाल क्षेत्र के छड़ियार-कांडी-बडेडा लिंक मार्ग पर चंद्रबदनी मार्ग से 3 किमी पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चीमा गांव निवासी 70 वर्षीय मदन सिंह भंडारी व उनकी पत्नी 65 वर्षीय विम्मी देवी उर्फ प्रेमा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहे भगवती प्रसाद रतूड़ी (38) निवासी काशीगांव और बुजुर्ग दंपति का पोता आदित्य (8) घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची हिंडोलाखाल पुलिस व ग्रामीणों ने खाई में उतर कर घायल व मृतकों को निकाला।

बताया गया कि रविवार दोपहर में बुजुर्ग दंपती श्रीकोट गांव में अपनी रिश्ते की नातिन की खैर खबर करने गए थे। घायल कार चालक भगवती प्रसाद उनके गांव के समीप का निवासी है। वह तीनों को अपनी कार में श्रीकोट गांव ले गया था। वापसी में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

उत्तराखंड समेत सभी न्यूज पाने के लिए जॉइन करें हमारा व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप, लिंक पर क्लिक करें.. Bharatjan News Whatsapp Group Link

Bharatjan

About Author