ऋषिकेश के वीरभद्र रोड पर आइटीबीपी कैंप के पास देर रात तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। अनियंत्रित कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इससे अफरा तफरी मज गई। इतना ही नहीं कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद कार चालक ने कार को पेड़ को टक्कर मारी जिससे कार पलट कर खुद बा खुद सीधी हो गई। शोर सुन लोग घरों से बाहर निकले और देखा की कार ने कई वाहनों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त किया था। वहीं जानकारी मिली है कि मौके पर कार सवार एक लड़का लड़की मौजूद थे। लेकिन लोगों की भीड़ को देख दोनों मौके से फरार हो गए. इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
वहीं लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची आईडीपीएल पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लिया और कार को चौकी लेकर आए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले संबधित कोई शिकायत मिलती है तो आगे कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
हरिद्वार बिल्केश्वर कॉलोनी में हाथियों द्वारा तोड़फोड़ की गई
कोर्ट के आदेश पर चंडी देवी मंदिर के पूर्व महंत की शिकायत पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई