नए साल की पहली सुबह धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था और श्रद्धा के अद्भुत संगम के साथ शुरू हुई। वर्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी में मां गंगा में स्नान कर नए साल का स्वागत किया।
गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। ठंड और घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ और तड़के से ही हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। गुरुवार को सुबह से लेकर दिनभर हरकी पैड़ी पर स्नान का सिलसिला जारी रहा। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मायादेवी, मनसा देवी और चंडी देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन कर नए वर्ष की शुरुआत की।
शाम तक मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते हरिद्वार के प्रमुख मार्गों और बाजार क्षेत्रों में जाम की स्थिति भी बनी रही।नव वर्ष के अवसर पर धर्मनगरी के बाजारों में भी रौनक देखने को मिली। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा सामग्री, प्रसाद और अन्य सामान की जमकर खरीदारी की। खाने-पीने के प्रतिष्ठानों पर भी दिनभर भीड़ लगी रही।

More Stories
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 55 शिकायतें दर्ज हुई
नगर निगम ने दीवार पर लिखे आपत्तिजनक संदेश के खिलाफ तहरीर दी
उत्तराखंड में आपदा सुरक्षित उत्तराखंड के निर्माण में इंडियन रेडक्रास स्वयंसेवक सक्रिय सहभागिता का निर्वहन करेगी