हरिद्वार में गृहमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस अधिकारियों ने ब्रीफिंग की

गृहमंत्री अमित शाह के बुधवार को हरिद्वार दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। कनखल में शांतिकुंज के शताब्दी समारोह कार्यक्रम स्थल से लेकर लक्ष्मण झूला व पतंजलि योगपीठ तक गृहमंत्री का सुरक्षा घेरा पूरी तरह अभेद्य रहेगा।चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। आसमान से भी निगरानी की जाएगी। प्रदेश के आला पुलिस अधिकारियों ने एक दिन पहले हरिद्वार पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा और ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व जवानों को ब्रीफ किया ।

पुलिस लाइन सभागार में ब्रीफिंग के दौरान डीजी अभिसूचना अभिनव कुमार ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या चूक की कोई गुंजाइश नहीं है।किसी भी कर्मी को कोई सूचना मिलती है तो वह उसे अपने उच्चाधिकारियों तक अवश्य पहुंचाए। ड्यूटी के साथ-साथ उच्च कोटी का व्यवहार व टर्नआउट होना आवश्यक है।

एडीजी ला एंड आर्डर वी. मुरुगेशन ने कहा कि बिना पास व चेकिंग के कोई भी कार्यक्रम व प्रवास स्थल पर प्रवेश नहीं करेगा। आइजी ला एंड आर्डर सुनील कुमार मीणा ने भी पूरी जिम्मेदारी से ड्यूटी के निर्देश दिए।

About Author