हरिद्वार में कुंभ क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला

हरिद्वार में देर रात कुंभ भूमि क्षेत्र पर किए गए अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चला. जिला प्रशासन की ओर से इस ज़मीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया.इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की टीम मौके पर तैनात रही. जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. प्रशासन ने कहा कि हरिद्वार में अवैध कब्जे पर कार्रवाई आगे भी की जाएगी.

देर रात उत्तरी हरिद्वार के दूधाधारी तिराहे पर धामी सरकार का बुलडोजर चला. इस दौरान कुंभ मेला की पवित्र भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई करते हुए इसे बुलडोज़र से ज़मींदोज कर दिया गया है. कुंभ क्षेत्र पर अवैध अतिक्रमण का मुद्दा लगातार सुर्खियों में बना हुआ था, जिसके बाद प्रशासन की ओर से ये कार्रवाई की गई है.

एसडीएम अजयवीर सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी जमीन पर की गई अवैध चाहरदीवारी को हटाने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर इसे नहीं हटाया गया तो इसे भी बुलडोजर से हटा दिया जाएगा. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा हरिद्वार में अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा. अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा और जो भी सरकारी या धार्मिक भूमि पर कब्जा करेगा, उस पर बुलडोजर चलेगा.

About Author