हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्धकुंभ के लिए परिवहन निगम 700 नई गाड़ियां चलाएगा

कुंभनगरी हरिद्वार में अगले साल होने जा रहे अर्द्धकुंभ के लिए परिवहन निगम 700 नई गाड़ियां चलाएगा। इन गाड़ियों की खरीद के लिए 260.8 करोड़ रुपये के परिवहन निगम की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा गया है।साथ ही कुंभ क्षेत्र के तीन बस अड्डों हरिद्वार, ऋषिकेश और रुड़की के कायाकल्प को लेकर भी 26.87 करोड़ का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है।

परिवहन निगम ने यूपी की तर्ज पर अर्द्धकुंभ के आयोजन में अपनी हिस्सेदारी का दावा किया है। महाप्रबंधक (संचालन) क्रांति सिंह ने बताया कि अगले साल हरिद्वार अर्द्धकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों तीर्थयात्रियों की आने की संभावना है। ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 700 नई गाड़ियों की खरीद का प्रस्ताव तैयार किया गया है। मौजूदा समय में परिवहन निगम के बेड़े में जितनी गाड़ियां संचालित हैं उनके भरोसे अर्द्धकुंभ में यात्रियों को आवाजाही की सुविधा उपलब्ध कराना कतई संभव नहीं है।

About Author