अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बनी कथित अवैध मजार को मंगलवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।अधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार जिला प्रशासन, पुलिस और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई में इस ‘अवैध’ मजार को हटाया गया।उन्होंने बताया कि रानीपुर क्षेत्र के पथरी रोह पुल के पास करीब दो बीघा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गयी मजार को हटाने के लिए सिंचाई विभाग ने 16 अक्टूबर को नोटिस जारी कर मजार की देखरेख करने वालों से 15 दिन में स्थिति स्पष्ट करने को कहा था।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के उपखंड अधिकारी भारत भूषण ने बताया कि मजार की देखरेख करने वाले ने न तो नोटिस का कोई जवाब दिया और न ही मजार की भूमि के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि समय सीमा पूरी होने के बाद भी उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया जिसके बाद प्रशासन ने उसे ध्वस्त कर दिया ।
हरिद्वार के उपजिलाधिकारी, सदर, जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में अधिकारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी संपत्ति पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

More Stories
शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित किया
जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि से अवैध मजार को हटाया
मेलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्धारित समय में परियोजनाए पूरी करने के निर्देश दिए