हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर रविवार देर रात गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सामने मुख्य चिकित्साधिकारी की सरकारी गाड़ी को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।सीएमओ डॉ. आरके सिंह देर रात अपनी सरकारी गाड़ी से हरिद्वार लौट रहे थे। तभी पीछे से आई कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ी हल्की क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर थाने ले गई। इंस्पेक्टर चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।

More Stories
शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित किया
जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि से अवैध मजार को हटाया
मेलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्धारित समय में परियोजनाए पूरी करने के निर्देश दिए