सूचना महानिदेशक ने सत्यम हेल्प फाऊंडेशन द्वारा नवनिर्मित पाठशाला का उद्घाटन किया

प्रदेश के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारा ने भगवती पुरम कॉलोनी में सत्यम हेल्प फाउंडेशन द्वारा वरिष्ठ पत्रकार स्व.मधुकान्त प्रेमी की स्मृति में नवनिर्मित पाठशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। पाठशाला में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य किया जाएगा।

पाठशाला के उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि बंशीधर तिवारी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधुकांत प्रेमी ने अपने जीवन काल में सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने आपातकाल के समय पत्रकारिता का कर्तव्य बखूबी निभाया। उनकी स्मृति में बनाई गई पाठशाला में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य किया जाएगा। ये एक अच्छी पहल है और सराहनीय है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता टीपी नौटियाल ने कहा कि सत्यम हेल्प फाउंडेशन की ओर से अच्छी पहल की गई है, जहां बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनने के लिए तैयार किए जाएंगे। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा कि समाज में इस समय सबसे अधिक जरूरत शिक्षा के साथ संस्कारों की है, आशा है कि पाठशाला हमारी इस आशा पर खरी उतरेगी।

About Author