चारधाम यात्रा और वीकेंड के चलते धर्मनगरी में वाहनों का दबाव बढ़ गया है। शनिवार के बाद रविवार को भी हरिद्वार के गंगा घाट श्रद्धालुओं और पार्किंग वाहनों से भरी रही। गंगा घाटों पर गंगा मैया के जयकारे गूंजते रहे। हरकी पैड़ी के निकट मोती बाजार, बड़ा बाजार, अपर रोड बाजार, विष्णु घाट और रामघाट बाजार में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। रविवार सुबह से ही वाहनों का दबाव के कारण हाईवे पर जाम लग गया।
More Stories
जटवाड़ा पुल गंगनहर में बालक 4 वर्षीय बालक तेज बहाव में बह गया
लक्सर क्षेत्र के गांव में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मचा
हरिद्वार में अब तक करीब ढाई करोड़ कावड़ियों ने जल भरा