वक्फ संशोधन बिल गरीब मुसलमानो को उनका हक दिलाएगा : हरिद्वार सांसद

पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुड़की में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम गरीब मुसलमानों को उनका हक लौटाने का काम करेगा तथा हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी ।सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जो संपत्ति गरीबों के काम आनी चाहिए थी, उसके ऊपर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। वक्फ की जमीनों पर होटल, मॉल, रिसॉर्ट और निजी अस्पताल बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार आठ लाख एकड़ जमीन में अस्सी प्रतिशत जमीनों पर अवैध कब्जा किया हुआ है। उन्होंने कहा कई प्रदेशों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिसमें किसानों, व्यापारियों एवं अन्य लोगों की निजी जमीनों को वक्फ की घोषित कर लाखों करोड़ों का घोटाला कर दिया।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि कई मुस्लिम नेता और धर्मगुरुओं ने वक्फ संपत्तियों का नाजायज लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि अब यह देश गुंडागर्दी से नहीं बल्कि संविधान से चलेगा।

About Author