रुड़की रेलवे स्टेशन पर लंबे इंतजार के बाद हिमगिरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज फिर से शुरू किया गया

रुड़की रेलवे स्टेशन पर लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हिमगिरि एक्सप्रेस का स्टॉपेज फिर से शुरू कर दिया गया है। सोमवार, 7 अप्रैल को सुबह, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।करीब तीन साल से रुड़की में बंद हिमगिरि एक्सप्रेस के ठहराव की मांग स्थानीय यात्रियों द्वारा लगातार की जा रही थी।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि हिमगिरि एक्सप्रेस का रुकना सौभाग्य और सुविधा दोनों का विषय है।उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले तीन से चार महीनों में रुड़की रेलवे स्टेशन को सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि 15 से 20 दिनों के भीतर झबरेड़ा-देवबंद नई रेलवे लाइन भी शुरू हो जाएगी, जिससे दिल्ली के सफर में आधे से पौने घंटे की बचत होगी। उन्होंने सहारनपुर-लक्सर और हरिद्वार सटल एक्सप्रेस को भी जल्द शुरू करने के प्रयासों की बात कही।

हिमगिरि एक्सप्रेस के रुड़की में फिर से ठहरने से खासतौर पर जम्मू से हावड़ा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से लेकर उत्तराखंड के कई यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। सियालदह और पंजाब मेल जैसी ट्रेनों में टिकट की कमी के चलते यात्रियों को अब हिमगिरि एक्सप्रेस का विकल्प भी मिल गया है।

About Author