रानीपुर क्षेत्र में दो बाइको की टक्कर में एक युवक की मौत

रानीपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह सड़क हादसे में भेल कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। हादसा सेक्टर-4 स्थित पीएनबी बैंक के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से हुआ।कोतवाली रानीपुर के एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि सोमवार सुबह एक्सीडेंट की सूचना मिली। मौके पर पहुंची रानीपुर चेतक टीम ने देखा कि दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायल राजेश पुत्र साधुराम, निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी, गली नंबर-4, रानीपुर को उसके भाई प्रवेश ने अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं दूसरे घायल भेल कर्मचारी अंकित कुमार उम्र 25 पुत्र रणवीर सिंह, निवासी लेबर कॉलोनी, सेक्टर-5 भेल रानीपुर को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।

About Author