राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर उपचुनाव का कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया है। प्रदेश में हरिद्वार जिले को छोड़कर त्रिस्तरीय पंचायतों में सभी खाली पदों पर 20 नवंबर को मतदान होंगे।
प्रदेश में ग्राम पंचायतों के 33114 पद खाली हैं। इन पदों पर उपचुनाव के बाद 4843 ग्राम पंचायतों का गठन होगा। समस्त ग्राम पंचायत सदस्यों,ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के सभी रिक्त पदों पर 13 से 22 नवंबर तक उप निर्वाचन संपन्न कराए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार जनपद में 13 व 14 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्र जमा करने की तिथि तय की गई है। जबकि 15 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच, 16 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 3 बजे तक नाम वापसी और 3 बजे बाद प्रतीक चिन्ह आवंटन किया जाएगा। सभी रिक्त पदों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 22 नवंबर को मतगणना का कार्य संपन्न कर चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

More Stories
खनन विभाग की टीम ने लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्यवाही की
मुख्यमंत्री धामी ने कन्या गुरुकुल की छात्रा को यंग वूमेन साइंटिस्ट एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया
पुलिस ने जनपद में स्कूली वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया