उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे रजत जयंती सप्ताह के तहत जिला प्रशासन की ओर से सोमवार सायं हरकी पौड़ी में 25 दीप दान एवं 25 शंखनाद कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिला प्रशासन ने सोमवार ब्रह्मकुंड हरकी पौड़ी में सायं गंगा आरती में 25 दीप दान एवं 25 शंखनाद के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला प्रशासन की ओर से मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा मां गंगा की आरती में शामिल हुए तथा प्रदेश एवं जनपद की खुशहाली एवं प्रगति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की।
इस अवसर पर श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ,पुरोहितगण एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालु शामिल रहे।राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मेंऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविधालय परिसर एवं ऑडोटोरियम में आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम का शुभारंभ आज जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ऋषिकुल परिसर में विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टालों का जायज लिया। कार्यक्रम में योग, आसान,योग डांस एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छात्र छात्राओं द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई।

More Stories
शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित किया
जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि से अवैध मजार को हटाया
मेलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्धारित समय में परियोजनाए पूरी करने के निर्देश दिए