जिला अस्पताल के पुराने भवन को ध्वस्त कर नया भवन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। पहले चरण में जिला अस्पताल की इमरजेंसी सेवा अब मेला अस्पताल में शिफ्ट की जाएगी।इसके साथ ही जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को अब महिला अस्पताल और मेला अस्पताल में उपचार मिलेगा। सोमवार से मेला अस्पताल में इमरजेंसी सेवा शुरू हो जाएगी।
मेला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सीएमओ डॉक्टर आर के सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल का नया भवन बनाने के लिए पुराने का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। पहले चरण में जिला अस्पताल की इमरजेंसी सेवा को मेंला अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। सोमवार से मेला अस्पताल में इमरजेंसी सेवा शुरू कर दी जाएगी। दूसरे चरण में जिला अस्पताल के डॉक्टरों की ओपीडी, अल्ट्रासाउंड ,पैथोलॉजी आदि सभी सेवाएं भी महिला अस्पताल व मेला में उपलब्ध होंगी।
More Stories
कनखल क्षेत्र में गणपति विसर्जन के दौरान युवक गंगा में बह गया
मुख्यमंत्री धामी ने अर्धकुभ 2027 आयोजन की तैयारी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली
मुख्यमंत्री धामी ने लक्सर के आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया