मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने रविवार को बताया कि सीआरएस दिनेश कुमार देशवाल एवं डिप्टी सीआरएस दीपक कुमार ने आज मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-देहरादून रेलखंड का संरक्षा निरीक्षण किया।
सीआरएस दिनेश चंद्र देशवाल एवं डिप्टी सीआरएस दीपक कुमार ने आज मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य तथा मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हरिद्वार स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, पॉवर केविन, सिकलाईन, वॉशिंग लाईन तथा वॉशिंग लाईन में खड़ी गाड़ियों के रैक का निरीक्षण किया। हरिद्वार-मोतीचूर के मध्य रेल टनल एवं एवं टनल के नजदीक बनी केनोपी का निरीक्षण किया।कांसरों स्टेशन पर पैनल रूम, रिले रूम, आईपीएस रूम, बैटरी रूम एवं स्टेशन मास्टर कार्यालय का निरीक्षण किया। कांसरो-डोईवाला के मध्य रेल ब्रिज संख्या 139 तथा हार्रावाला-देहरादून के मध्य रेल ब्रिज संख्या 213 का संरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्धकुभ को लेकर सरकार ने तैयारियां तेज की
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने पथरी क्षेत्र के ग्राम पदार्थ में चकरोड से अवैध कब्जा मुक्त कराया