मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने कहा कि हमारे छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता है तो केवल धैर्य, संयम और सही दिशा में निरंतर प्रयास की।वे गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभागी छात्रों को संबोधित कर रहे थे।
सीडीओ ने कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेलों का समय-समय पर आयोजन होना चाहिए,जिससे औद्योगिक कंपनियों और छात्रों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हों। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, उसके सहयोगी संस्थान एनआईईएलआईटी और क्यूसीएफआई का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों और औद्योगिक संस्थानों के बीच सेतु का कार्य करते हैं, जिसके लिए ये संस्थान बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एनआईईएलआईटी) के निदेशक डॉ. अनुराग ने कहा कि उनका संस्थान शिक्षण, तकनीकी और औद्योगिक संस्थानों के बीच बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने और विभिन्न कंपनियों से जुड़ने के अवसर मिलते हैं।

More Stories
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 55 शिकायतें दर्ज हुई
नगर निगम ने दीवार पर लिखे आपत्तिजनक संदेश के खिलाफ तहरीर दी
उत्तराखंड में आपदा सुरक्षित उत्तराखंड के निर्माण में इंडियन रेडक्रास स्वयंसेवक सक्रिय सहभागिता का निर्वहन करेगी