भेल हरिद्वार में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

बीएचईएल हरिद्वार में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि प्रभारी महाप्रबंधक रंजन कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।साथ ही उपनगरी स्थित स्कूलों तथा सीआईएसएफ की प्‍लाटूनों ने मार्च पास्‍ट के द्वारा, देश के प्रति अपनी निष्ठा एवं सम्मान को व्यक्त किया ।
समारोह को सम्‍बोधित करते हुए रंजन कुमार ने कहा कि देश के अमर शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर, हमें आजादी का यह उपहार दिया है । आज इस अवसर पर हम आजादी के उन मतवालों को नमन करते हैं और यह संकल्प लेते हैं कि हम इस स्वाधीनता को हमेशा बरकरार रखेंगे । उन्होंने बीएचईएल हरिद्वार की प्रमुख उपलब्धियों तथा भावी कार्य योजनाओं पर भी प्रकाश डाला ।

समारोह में, अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, सीआईएसएफ कर्मियों तथा सर्वश्रेष्ठ प्‍लाटूनों एवं सर्वश्रेष्ठ प्लाटून कमांडर्स को भी सम्मानित किया गया । समारोह में बीएचईएल हरिद्वार लेडीज क्‍लब की संरक्षिका श्रीमती नंदन कुमारी द्वारा, अनेकता में एकता के प्रती‍क तिरंगे गुब्बारों को भी प्रदशित किया गया ।

About Author