हरिद्वार में बुद्ध पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। गंगा घाटों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस की संदिग्धों पर विशेषतौर से नजर रहेगी।दिल्ली-हरिद्वार हाईवे सहित यूपी और अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी तैयार किया गया है। हरिद्वार में दूसरी राज्यों की गाड़ियों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
बुद्ध पूर्णिमा स्नान खत्म होने तक भारी वाहनों पर रोक रहेगी। इसके अलावा भीड़ अधिक होने पर भारी वाहनों को बार्डर पर ही रोका जाएगा। इसके अलावा शहर में ललतारा पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के वाहनों विक्रम, आटो रिक्शा और टैक्सी का आवागमन प्रतिबन्धित रहेंगे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व में यातायात का दबाव बढ़ने पर नगलाइमरती से गाड़ियो को डायवर्ट कर बैरागी कैम्प पार्किंग, होर्डिंग एरिया में लाया जाएगा।
जहां से धीरे-धीरे करके वाहनों को छोड़ा जाएगा। चीला मार्ग को ऋशिकेष से केवल एक्जिट के लिए प्रयोग किया जाएगा। चंडीचौक पर यातायात का दबाव बढ़ने पर 4.2 डायवर्जन से वन-वे लागू किया जाएगा। सामान्य यातायात के दबाव में गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए शंकराचार्य चौक की ओर भेजा जायेगा जिससे वाहनों का प्रवेश शहर में धीमा होगा।
टोल प्लाजा पर वाहन की एक्जिट का दबाव बढने पर एक्जिट के लिए नहर पट्री का प्रयोग किया जाएगा। यातायात का दबाव बढ़ने पर देहरादून, ऋषिकेश जाने वाली प्राइवेट बसों को मोहंड के रास्ते भेजा जाएगा। स्नान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी के साथ ही हाईवे और आंतरिक सड़कों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी तैयार किया गया है।
More Stories
प्रेस क्लब हरिद्वार में देवर्षि नारद जयंती समारोह का आयोजन हुआ
उत्तराखंड सिंचाई विभाग ने गंगा घाटों की सफाई की
एसएसपी हरिद्वार ने 29 जवानों को मैन ऑफ द मंथ सम्मान से नवाजा