प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड बाढ़ प्रभावित इलाकों को 1200 करोड़ का राहत पैकेज दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित इलाकों के लिए 1200 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया.इसके अलावा मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सरकारी सहायता भी दी जाएगी. इसके अलावा बाढ़ और भूस्खलन में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर्स चिल्ड्रेन की तरफ से व्यापक सहायता दी जायेगी.

अपने दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदनाऐं व्यक्त कीं. इसके अलावा पीएम मोदी ने पहाड़ी राज्य में राहत व बचाव कार्य में लगीं NDRF, SDRF और आपदा राहत स्वयंसेवकों से मुलाकात की और और उनके प्रयासों की सराहना की.इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों के घर टूटे हैं उनके पुनर्निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्पेशल प्रोजेक्ट चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में बारिश और भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों, स्कूलों और अन्य ढ़ांचों को दोबारा बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरह से पूरी सहायता की जाएगी.

About Author