पतंजलि विश्वविद्यालय में स्वामी रामदेव ने ध्वजारोहण किया

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय और पतंजलि योग भवन में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा कि भारत, रूस और चीन तथा यूरोप के अन्य देश तथा मध्य एशिया के अन्य देश मिलकर अमेरिका की गुंडागर्दी को खत्म करेंगे.रामदेव ने कहा, विश्व में भारत, रूस, चीन, यूरोप और मध्य एशिया के कई देशों का एक नया गठजोड़ उभर रहा है, जो विश्व के लिए बहुत अच्छा संदेश है.

उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका के सामने झुकने का नहीं खड़े होने का फैसला किया है. भारत की आर्थिक स्थिति डेड नहीं है बल्कि जीवंत है और भारत की आर्थिक प्रगति तेजी से हो रही है. हमें स्वावलंबी और स्वदेशी भारत बनाना है. इस मौके पर पतंजलि योगपीठ के कार्यकर्ताओं और साधु संन्यासियों को स्वामी रामदेव ने आर्थिक आजादी शिक्षा के क्षेत्र में आजादी वैचारिक आजादी बौद्धिक आजादी और स्वदेशी का संकल्प दिलवाया.

About Author