एनएचएआई शुक्रवार से हरिलोक तिराहे के पास नए फ्लाईओवर के निर्माण के लिए गड्ढे की खुदाई शुरू करेगा। इसके चलते हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर ट्रैफिक एक ही लेन से चलाया जाएगा। वीकेंड और नए साल पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति तय मानी जा रही है।एनएचएआई यहां 20 करोड़ रुपये की लागत से दोनों ओर फ्लाईओवर का निर्माण करने जा रहा है। पिलर बनाने के लिए 13 मीटर गहराई तक खुदाई होगी। पहले एक ओर का फ्लाईओवर और इसके बाद दूसरी तरफ काम शुरू किया जाएगा। हरिलोक तिराहे पर करीब 800 मीटर लंबा छह लेन का फ्लाईओवर बनेगा।
ट्रैफिक के लिए अंडरपास तैयार किया जाएगा, जिसे सराय इक्कड़ न्यू बाइपास से जोड़ा जाएगा। एनएचएआई और ट्रैफिक पुलिस ने हरिलोक तिराहे और बहादराबाद के ख्याति ढाबे के पास रूट डायवर्जन का ट्रायल भी कर लिया है। खामियां दूर कर निर्माण कार्य आगे बढ़ाया जाएगा। लेकिन, वन-वे ट्रैफिक से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ेगी। वीकेंड और नए साल पर बड़ी संख्या में यात्री दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल से हरिद्वार पहुंचते हैं। उत्तराखंड के दूसरे पर्यटन स्थलों पर पहुंचने के लिए भी वाहनों को हरिद्वार से गुजरना पड़ता है। वीकेंड और नए साल पर भीड़ का दबाव बढ़ने से जाम की समस्या बनेगी। इधर, परियोजना निदेशक विकास गोयल ने बताया कि टेस्टिंग पाइल का काम पूरा हो चुका है। ट्रैफिक को सुचारु रखने का प्रयास किया जाएगा।

More Stories
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 55 शिकायतें दर्ज हुई
नगर निगम ने दीवार पर लिखे आपत्तिजनक संदेश के खिलाफ तहरीर दी
उत्तराखंड में आपदा सुरक्षित उत्तराखंड के निर्माण में इंडियन रेडक्रास स्वयंसेवक सक्रिय सहभागिता का निर्वहन करेगी