जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम छा गया। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज़ रफ्तार कार सामने चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रॉली के अंदर घुस गई, कार के परखच्चे उड़ गए जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मेरठ जिले के मोदीपुरम मवाना निवासी शुभम गोयल (पुत्र राजेंद्र गोयल) अपने साथियों के साथ कार से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार ग्राम मंडावली के पास स्थित उजाला फैक्ट्री कट के पास पहुंची, तभी सामने चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया।अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने शुभम गोयल और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति का इलाज जारी है।पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भी सिविल अस्पताल पहुंच गए, जहां कोहराम मच गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रही है। पुलिस हादसे के कारणोें की जांच में जुटी है। ट्रॉली चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
More Stories
हरिद्वार सांसद ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली
नगर निगम टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया
हरिद्वार में फिर भू माफियाओं पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा