गोवर्धनपुर मार्ग पर बाइक सवार माता-पिता व तीन वर्षीय बच्चा ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माता-पिता गंभीर घायल हो गए।घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। साथ ही ट्रक चालक को पकड़कर जमकर धुनाई कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल ट्रक चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा के गांव बिरूवाला खैर नगर निवासी कुलदीप (30 वर्ष) पत्नी रीना (27 वर्ष) तथा तीन वर्षीय बालक क्रियांश के साथ बाइक से लक्सर दवाई लेने आया था।रविवार सांय के समय वह अपने गांव लौट रहे थे कि लक्सर मे गोवर्धनपुर मार्ग पर टायर फैक्ट्री के निकट सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे उनकी बाइक जहां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं तीन वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

More Stories
गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से कराने के लिए एसएसपी ने निर्देश जारी किए
हरिद्वार में ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा चालकों का गुस्सा सड़कों पर फूटा
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान गायत्री परिवार के शताब्दी समापन समारोह में पहुंचे