सहायक गन्ना चीनी आयुक्त का किसानों ने घेराव किया

सहकारी गन्ना विकास समिति ज्वालापुर में भक्तनपुर, लिब्बारहेडी के किसानों ने सहायक गन्ना चीनी आयुक्त का किया घेराव। किसानों का आरोप है कि सरकार स्वतंत्र रूप से गन्ना बेचने नहीं दे रही है।कई बार शिकायत और प्रदर्शन करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। किसान लक्सर चीनी मिल में अपना गन्ना बेचना चाहता है लेकिन उसे यह मंजूरी नहीं दी जा रही है। किसानों ने कहा है कि आगे भी विभाग सुनवाई नहीं करता है तो उनकी ओर से तालाबंदी की जाएगी। सुनवाई न करके संबंधित विभाग किसानों को परेशान कर रहा है।

About Author