हरिद्वार-रुड़की हाईवे स्थित ज्वालापुर फ्लाईओवर पर मरम्मत के चलते यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इन दिनों मरम्मत के चलते यह सड़क संकरी हो चुकी है, जिस कारण यातायात अक्सर फंस रहा है।रविवार को स्थिति यह रही कि इस हाईवे पर वाहन रेंग-रेंगकर चलते नजर आए। दिनभर ट्रैफिक जाम की समस्या रही। विशेष रूप से सुबह और शाम के व्यस्त समय में स्थिति और गंभीर हो गई। यात्रियों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हुई। लोगों का कहना है कि मरम्मत जरूरी है, लेकिन यदि यातायात का बेहतर प्रबंधन किया जाए तो जाम की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

More Stories
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 55 शिकायतें दर्ज हुई
नगर निगम ने दीवार पर लिखे आपत्तिजनक संदेश के खिलाफ तहरीर दी
उत्तराखंड में आपदा सुरक्षित उत्तराखंड के निर्माण में इंडियन रेडक्रास स्वयंसेवक सक्रिय सहभागिता का निर्वहन करेगी