जिले में बगैर पंजीकरण चल रहे अवैध मदरसे प्रशासन ने सील किया

हरिद्वार जिले में बगैर पंजीकरण चल रहे अवैध मदरसों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। प्रशासन ने जिले में 12 मदरसे सील किए हैं। हरिद्वार तहसील प्रशासन ने बुधवार को उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन, पुलिस विभाग आठ अवैध मदरसों को सील कर दिया।वहीं, एसडीएम व तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने चार मदरसों को सील कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक नहीं चली। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक हरिद्वार जिले में 79 मदरसे सील किए जा चुके हैं।

About Author