जिलाधिकारी ने यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई

रिद्वार में साल 2027 में अर्धकुंभ का आयोजन होना है। इसे लेकर जिले में तैयारियां तेज हैं। इसी क्रम में हरिद्वार डीएम मयूर दीक्षित ने उत्तराखंड और यूपी के सिंचाई अधिकारियों संग मीटिंग की।गंगा किनारे कुंभ मेला भूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई न करने पर वो काफी नाराज दिखे। डीएम ने यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

डीएम दीक्षित ने तत्काल यूपी और उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाकर गंगा किनारे मेला भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही पिछले एक महीने का डाटा मांगा तो अधिकारी बगलें झांकने लगे। जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार और मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने सफाई व्यवस्था को ओर बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव भी गए।

About Author