डीएम मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों को भारी बारिश को देखते हुए अधिकारियों से अपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जलभराव वाले इलाकों में तुरंत पानी की निकासी की जाए, सड़क मार्ग बाधित न हों और क्षतिग्रस्त सरकारी संपत्तियों का ब्योरा तत्काल जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को भेजा जाए।कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने तहसील और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से भी संवाद किया। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जलभराव या सड़क अवरोध की सूचना मिलते ही संबंधित विभाग मौके पर पहुंचे और समस्या का निस्तारण करें। पतंजलि फेस-1 के पास जलभराव की शिकायत पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की को विशेष कार्यवाही करने के आदेश दिए गए।
More Stories
कनखल क्षेत्र में गणपति विसर्जन के दौरान युवक गंगा में बह गया
मुख्यमंत्री धामी ने अर्धकुभ 2027 आयोजन की तैयारी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली
मुख्यमंत्री धामी ने लक्सर के आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया