जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने राज्य एवं जनपद के प्रवेश द्वार नारसन बॉर्डर पर आरटीओ चेक पोस्ट में बनाए गए चार धाम यात्रा पंजीकरण केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से समस्या का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रीन कार्ड बनवाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो और ग्रीन कार्ड जारी करते समय वाहनों में सुरक्षा मानकों का परीक्षण अवश्य किया जाए। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय एवं बेहतर तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने सभी कार्मिकों को यात्रियों के साथ विनम्रता से पेश आने और सही जानकारियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी और एसएसपी ने रूड़की बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान एजीएम व पूछताछ केन्द्र पर कोई भी व्यक्ति न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बस स्टैण्ड परिसर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने जीर्ण-शीर्ण भवन को शीघ्रता से ध्वस्त करने के लिए कार्यवाही करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
More Stories
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष ने हरिद्वार के सभी नगर निगम ,नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक ली
राज्यमंत्री ने रोशनाबाद स्थित परिवहन कार्यालय पहुंच व्यवस्थाओं का जायज लिया
हरिद्वार में दुकानदार की दुकान में अजगर घुसने से हड़कंप मचा