जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डो की जांच में हजारों की संख्या में फर्जी राशन कार्ड पाए

जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डों की जांच में हजारों की संख्या में फर्जी राशन कार्ड पाए हैं। इस चेकिंग अभियान के तहत विगत तीन माह में 5895 राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अनुसार विभाग इस अभियान के तहत 20 हजार फर्जी राशन कार्डों की जांच कर रहा है। जो भी वांछित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराएगा उसका राशन कार्ड निरस्त किया जाएगा।

जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग ने बीते मई माह से शुरू इस अभियान के तहत तीन माह में जिले में 5895 फर्जी राशन कार्ड को विभाग के पोर्टल से डिलीट कर दिया है। कई अवसर व सूचना के बाद भी इन राशन कार्ड धारकों ने आधार कार्ड विभाग को जमा नहीं कराए है।

जिला खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग जांच अभियान के तहत फर्जी राशन कार्डों को निरस्त करने की कार्रवाई कर रहा है। कार्रवाई के तहत मई माह से जुलाई माह के बीच 5895 राशन कार्ड विभाग के पोर्टल से हटाये गए हैं। निरस्त हुए कुल फर्जी कार्डों में से 45 फीसदी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत जारी किए गए गुलाबी और सफेद राशन कार्ड हैं , जबकि 65 फीसदी राज्य खाद्य सुरक्षा अन्न योजना के तहत निर्गत पीले राशन कार्डों को निरस्त किया गया है। जिले में करीब 20 हजार राशन कार्डों की जांच जारी है। इन राशन कार्ड धारकों ने अभी तक अपने राशन कार्ड का सत्यापन भी नहीं कराया है।

About Author