जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद हरिद्वार में हाई अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद हरिद्वार में भी पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है।जिले की सीमाओं से लेकर शहर में जगह-जगह पुलिस की टीमों ने अभियान चलाकर चेकिंग की। वाहनों को खंगाला जा रहा है और हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भी पुलिस टीमें मुस्तैद रहीं। सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत अधीनस्थों को चेकिंग अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। इसके बाद चिड़ियापुर, नारसन के अलावा जिले की अन्य सीमाओं पर वाहनों को खंगलाना शुरू कर दिया गया। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में चंद्राचार्य चौक सहित प्रमुख स्थलों पर एसएसआई नितिन चौहान की अगुवाई में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।भगत सिंह चौक, शिवालिक नगर और आसपास बुधवार सुबह भी जिले की सभी सीमाओं और शहर में चप्पे-चप्पे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। हर संदिग्ध वाहन, व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई। वाहनों में सवार लोगों के आईडी कार्ड सहित अन्य दस्तावेज चेक किए गए। वहीं, कंट्रोल रूम के जरिये सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।

About Author