केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। गृहमंत्री अमित शाह के 21 और 22 जनवरी को प्रस्तावित दौरे को लेकर हरिद्वार और देहरादून जिला प्रशासन और पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।वीवीआईपी कार्यक्रमों के मद्देनजर शहर और आसपास के मार्गों पर डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।शहर में भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह हरिद्वार और ऋषिकेश में आयोजित कई महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
उनके इस दौरे को राज्य के लिए खास माना जा रहा है, क्योंकि इसमें स्वास्थ्य, अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े कार्यक्रम शामिल हैं। सबसे पहले अमित शाह स्वर्गाश्रम स्थित गीता भवन पहुंचेंगे, जहां गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ के शताब्दी अंक के विमोचन समारोह में शिरकत की।
22 जनवरी को अमित शाह हरिद्वार पहुंचेंगे। उनका पहला कार्यक्रम सुबह 10 बजे पतंजलि योगपीठ स्थित महर्षि दयानंद ग्राम में होगा, जहां वह पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल के शुरू होने से क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी और गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा। इसके बाद सुबह 10:45 बजे वह हरिद्वार स्थित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचेंगे, जहां वह ‘अखंड ज्योति’ के दर्शन करेंगे और गायत्री परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद सुबह 11:15 बजे अमित शाह बैरागी द्वीप, हरिद्वार में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी और अखंड दीप शताब्दी वर्ष के अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस ‘शताब्दी वर्ष समारोह 2026’ में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग शामिल होने की संभावना है। अमित शाह इस अवसर पर अपने विचार भी साझा करेंगे और गायत्री परिवार के सामाजिक व आध्यात्मिक योगदान की सराहना करेंगे।

More Stories
प्रदेश के मुख्य सचिव ने स्वामी अवधेशानंद गिरी से शिष्टाचार भेंट की
गृहमंत्री अमित शाह ने शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में प्रतिभाग कर गायत्री परिवार द्वारा किए गए कार्यों की सहाना की
डीआरएम मुरादाबाद में सीएम धामी से मुलाकात कर रेल परियोजनाओं को लेकर विस्तार चर्चा की