हरिद्वार में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार सुबह डीएम मयूर दीक्षित के नेतृत्व में पहुंची, प्रशासन की टीम ने मेला नियंत्रण भवन के पास स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की.उसके बाद हर की पैड़ी पर पहुंचकर प्लास्टिक कैन और फूल प्रसाद की अवैध दुकानों को भी हटाया गया. प्रशासन की कार्रवाई से अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन अवैध अतिक्रमण के खिलाफ और भी सख्त हो गया है. डीएम का कहना है कि अतिक्रमण को हटाकर इसके लिए मॉनिटरिंग सिस्टम भी बनाया जा रहा है. साथ ही डीएम ने चेतावनी दी की अवैध अतिक्रमण में अगर विभागीय कर्मचारियों की मिली भगत या लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.कांवड़ मेले से पहले हरिद्वार जिला पुलिस प्रशासन की टीम ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान हरकी पैड़ी क्षेत्र में साफ सफाई की शिकायत पर संबंधित विभाग को सफाई व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिए. वहीं अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में 33 लोगों ने समस्याएं दर्ज कराई
जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड सुखी नदी में पहुंचा
शहर में हो रही लगातार बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हुआ