मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 18 जनवरी से 20 जनवरी तक ,तीन दिन राज्य में हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते पर्वतीय इलाकों में बारिश- बर्फबारी का दौर शुरू होगा वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा- शीतलहर के चलते राज्य में अगले कुछ दिन कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।मौसम विभाग के मुताबिक 17 जनवरी मंगलवार को अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है हालांकि कहीं कहीं आसमान में बादल छाए रहेंगे और मैदानी इलाकों में कोहरा रहेगा।
18 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी ,पिथौरागढ़ और चमोली जनपदों में हल्की बारिश की संभावना है जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होगा।19 और 20 जनवरी को भी राज्य के उत्तरकाशी पिथौरागढ़ चमोली समेत अन्य पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है तथा मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा।सोमवार को मैदानी क्षेत्रों में सुबह-शाम कोहरा और धुंध छाई रही। इससे अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। देहरादून, डोईवाला, ऋषिकेश, रुड़की, हरिद्वार आदि शहरों में सुबह से घना कोहरा छाया रहा। दिन के करीब साढ़े 11 बजे के बाद हल्की धूप के दर्शन हुए, लेकिन दोपहर ढाई बजे से एक बार फिर कोहरा छाने से ठंड बढ़ गई।
More Stories
हरिद्वार क्षेत्र में ठेली लगाने वाले युवक के सिर पर पत्थरों से हमलाकर हत्या की
भूमाफिया ने रातों-रात हरे पेड़ों पर आरिया चलवाई
हरिद्वार के चंडीगढ़ पर 4 नवंबर को गंगा उत्सव का आयोजन किया जाएगा