हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में गुरुवार से कांवड़ मेले की विधिवत शुरुआत हो गई है। पहले दिन ही जल पुलिस की मुस्तैदी के चलते गंगा में डूब रहे एक कांवड़िए को बचाकर जीवनदान दिया। दरअसल हरियाणा से कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचा साहिल जयराम आश्रम के सामने गंगा को तैरते हुए पार कर रहा था तभी बीच गंगा में जाकर वह थक गया और डूबने लगा, जिसकी जानकारी तत्काल जल पुलिस को प्राप्त हुई जल पुलिस कर्मी सन्नी ने तत्काल गंगा में कूदकर डूब रहे साहिल को बचाया, साहिल गांव करौंदा जिला सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है जो अपने साथियों के साथ हरिद्वार से कावड़ लेने आया है।
More Stories
एसएसपी हरिद्वार ने 29 जवानों को मैन ऑफ द मंथ सम्मान से नवाजा
हरिद्वार नगर निगम टीम ने चंद्राचार्य चौक के आसपास पसरे अतिक्रमण को हटवाया
दर्दनाक हादसे में दो की मौके पर मौत एक गंभीर घायल