हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में गुरुवार से कांवड़ मेले की विधिवत शुरुआत हो गई है। पहले दिन ही जल पुलिस की मुस्तैदी के चलते गंगा में डूब रहे एक कांवड़िए को बचाकर जीवनदान दिया। दरअसल हरियाणा से कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचा साहिल जयराम आश्रम के सामने गंगा को तैरते हुए पार कर रहा था तभी बीच गंगा में जाकर वह थक गया और डूबने लगा, जिसकी जानकारी तत्काल जल पुलिस को प्राप्त हुई जल पुलिस कर्मी सन्नी ने तत्काल गंगा में कूदकर डूब रहे साहिल को बचाया, साहिल गांव करौंदा जिला सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है जो अपने साथियों के साथ हरिद्वार से कावड़ लेने आया है।
More Stories
शराब के ठेके को नगर निगम क्षेत्र से बाहर करने के लिए देवभूमि भैरव सेना संगठन ने प्रदर्शन किया
जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विकास भवन रोशनाबाद में कार्यक्रम आयोजित