हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में गुरुवार से कांवड़ मेले की विधिवत शुरुआत हो गई है। पहले दिन ही जल पुलिस की मुस्तैदी के चलते गंगा में डूब रहे एक कांवड़िए को बचाकर जीवनदान दिया। दरअसल हरियाणा से कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचा साहिल जयराम आश्रम के सामने गंगा को तैरते हुए पार कर रहा था तभी बीच गंगा में जाकर वह थक गया और डूबने लगा, जिसकी जानकारी तत्काल जल पुलिस को प्राप्त हुई जल पुलिस कर्मी सन्नी ने तत्काल गंगा में कूदकर डूब रहे साहिल को बचाया, साहिल गांव करौंदा जिला सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है जो अपने साथियों के साथ हरिद्वार से कावड़ लेने आया है।
More Stories
मेयर किरण जैसल ने नगर निगम कार्यशाला का निरीक्षण किया
भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस से भरी गाड़ी को ग्रामीणों ने आग के हवाले किया
भेल हरिद्वार को प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया