शहर में हुई बारिश से कई जगह हुआ जलभराव

मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट के बाद हरिद्वार में गुरुवार दोपहर के समय हुई तेज बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि पूरा दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही। लेकिन दोपहर के समय हुई तेज बारिश से अधिकांश सड़कों पर पानी भर गया।बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

बारिश की वजह से ज्वालापुर, कनखल और हरिद्वार शहर में जगह जगह जलभराव हो गया। ज्वालापुर के कोतवाली चौक, पुरानी सब्जी मंडी, भगत सिंह चौक, कटहरा बाजार, पीठ बाजार, चौक बाजार, नीलखुदना, कोटरावान, चौहनान, ज्वालपुर रेलवे अंडर ब्रिज आदि क्षेत्रों में जलभराव हुआ। हरिद्वार के उत्तरी हरिद्वार, बड़ा बाजार, सब्जी मंडी आदि क्षेत्रों में जलभराव की समस्या रही। कनखल के लाटोवाली, कनखल थाना क्षेत्र, ज्वालपुर रोड, सतीघाट, रविदास बस्ती आदि क्षेत्रों में जलभराव से लोग परेशान रहे।

About Author