सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना के वात्सल्य वाटिका में चल रहे विशेष शिविर के दूसरे दिन में स्वयंसेवियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरण रैली निकाली।जिसमें लोगों से पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया गया।
जन जागरण रैली छात्र-छात्राओं की ओर से वात्सल्य वाटिका से शुरू होते हुए पीठ बाजार, हरिजन बस्ती, शिव मंदिर, काली मंदिर से होते निकाली गई। स्लोगन पोस्टर, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। महाराणा प्रताप ग्रुप के लीडर हर्ष राय की ओर से महाराणा प्रताप के जीवन परिचय के बारे में बताया गया। बौद्धिक सत्र में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भेल रानीपुर हरिद्वार से सहायक कमांडर प्रदीप कुमार थपलियाल पहुंचे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि यदि धरती पर पर्यावरण बचेगा तो जीवन भी तभी सुरक्षित रहेगा। युवाओं को पर्यावरण बचाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। 56 छात्रों व आचार्यों को आपदा से बचाव का प्रशिक्षण भी दिया गया।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन