हरिद्वार में सिडकुल क्षेत्र के अनेकी गांव में टावर से भारत रत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर का राष्ट्रीय ध्वज हटाकर उसकी जगह भगवा झंडा लगाए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि टावर से झंडा उतारने के बाद उसे फाड़कर जला दिया गया.
इस मामले में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली से सिडकुल थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबले ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। तनाव के बीच पुलिस गांव पर कड़ी नजर रख रही है.
पुलिस के मुताबिक, अनेकी गांव में एक टावर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर का झंडा फहराया गया था. आरोप है कि गांव के ही पवन, पोंटी और गोपी ने झंडा उतार दिया था। उसके साथी पवन और काला उर्फ सुदेश नीचे खड़े थे।आरोप है कि पांचों आरोपियों ने झंडे को उतारकर फेंक दिया, टुकड़े-टुकड़े कर दिए और जला दिया. इसके बाद टावर पर भगवा झंडा लहराया गया. इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण एकत्र हो गए और नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया। इस बीच भीम आर्मी के कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्रॉली में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लेकर सिडकुल थाने पहुंचे।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा