नवनिर्मित बस स्टैंड पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन

लक्सर में बने नवनिर्मित बस स्टैंड पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत की।

इस दौरान भारत सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरण की गई और पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवासों की चाबियां भी सौंपी गई। कार्यक्रम के दौरान डॉ. निशंक ने बताया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड को विकास के लिए 1.90 लाख करोड़ का आर्थिक बजट बीते 10 वर्षों में दे चुकी है। उन्होंने बताया के उत्तराखंड में 2673 किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण और 11 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित नगरवासी मौजूद रहे।

About Author