रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर है। यहां बसुकेदार तहसील के बीरों-देवल गांव के एक युवक ने घर के पास ही पेड़ से लटककर जान दे दी। घटना के बाद से घर, परिवार में मातम पसरा हुआ है। बसुकेदार पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि युवक संदीप भंडारी अपने घर से बमुश्किल पंद्रह मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका हुआ मिला। शव को नीचे उतारने के बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा भरा गया। संभावना जताई जा रही है कि युवक द्वारा देर रात्रि को पेड़ पर रस्सी लटकाकर जान दी गई है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक अपने परिवार में चार भाई-बहनों में तीसरा था।
More Stories
मनसा देवी मंदिर हादसे में मारे गए लोगों को 2 लाख रुपये देगी धामी सरकार
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मची
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कावड़ मेला संपन्न होने पर समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया