हल्द्वानी: दिल्ली से देर रात सवारियां लेकर हल्द्वानी के लिए निकली रोडवेज की बस हादसे का शिकार हो गई। ट्रैक्टर से टकराने के बाद बस सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराई। इस हादसे में बस के चालक-परिचालक समेत 16 लोग घायल हो गए। हलद्वानी डिपो की बस देर रात करीब 11.45 पर दिल्ली के आंनद बिहार बस अड्डे से 22 यात्रियों को लेकर चली थी।
करीब 3 बजे के लगभग बस मुरादाबाद बाईपास से आ रही थी कि तभी एक टैक्टर ट्रॉली सड़क से मुड़ने लगी। ट्रैक्टर चालक के अचानक मोड़ने से हादसा हो गया। बस चालक ने बस को काबू करने की बहुत कोशिश की, लेकिन बस काबू नहीं हुई। बस के टकराने की जोरदार आवाज से गहरी नींद में सो रहे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
बस के चालक गुरुचरण सिंह को गम्भीर हालत में मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि परिचालक दीपाल सिंह को भी काफी चोट आई है। परिचालक द्वारा फोन कर सूचना देने पर 15 मिनट के अंतराल में पुलिस और एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वो बस में ही फंस गये थे।
6 यात्री जो ठीक थे उन्हें काठगोदाम डिपो की बस में रुदपुर और हल्द्वानी को भेज गया। एक यात्री द्वारा दुर्घटना होने के बाद एक बस काठगोदाम डिपो की आई थी। लेकिन, उनके द्वारा दरवाजा नही खोला और बस लेकर रफूचक्कर हो गए, जिससे बस में बैठे यात्रियों ने काफी आक्रोश था।
More Stories
महिला ने ट्रेन में नवजात को जन्म दिया
आगामी चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने जनपदीय अधिकारियों की बैठक ली
स्वामी श्रद्धानंद के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में मुख्यमंत्री ने शिरकत की