देहरादून। उत्तराखंड शासन ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। जारी किए गए आदेश में उत्तराखण्ड शासन के स्थानान्तरण/तैनाती आदेश संख्या 119/xx-1-2023-2(4) 2002 टी. सी दिनांक 24-02-2023 द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित स्तम्भ-03 में उल्लिखित पद से स्तम्भ-4 में अंकित पद पर जनहित/रिक्ति के सापेक्ष तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित/तैनात किये जाने के आदेश पारित किये गये है।
आईपीएस रचिता जुयाल को एसएसपी अल्मोड़ा की मिली जिम्मेदारी।।
आईपीएस अमित श्रीवास्तव को एडीसी राज्यपाल की जिम्मेदारी।।
आइपीएस प्रदीप कुमार राय को 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार कमांडेंट की मिली जिम्मेदारी।
More Stories
शराब के ठेके को नगर निगम क्षेत्र से बाहर करने के लिए देवभूमि भैरव सेना संगठन ने प्रदर्शन किया
जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विकास भवन रोशनाबाद में कार्यक्रम आयोजित