उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राजमार्ग पर सिलक्यारा सुरंग में रविवार को हुए भूस्खलन के अध्ययन एवं कारणों की जांच के लिए गठित समिति ने मंगलवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया ।
उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के निदेशक डॉ शांतनु सरकार की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति द्वारा सुरंग एवं इसके ऊपर की पहाड़ी का सर्वेक्षण किया गया ।
समिति के सदस्य सोमवार को ही घटनास्थल पर पहुँच गये थे । समिति में डॉ सरकार के अलावा वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ खइंग शिंग ल्युरई, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेंक्षण (जीएसआई) के वैज्ञानिक सुनील कुमार यादव, रूड़की केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) के वरिष्ठ वैज्ञानिक कौशिल पंडित, भूतत्व एवं खनिजकर्म विभाग के उपनिदेशक जीडी प्रसाद और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के भूवैज्ञानिक तनड्रिला सरकार शामिल हैं ।
मुख्यमंत्री धामी ने इस संबंध में मंगलवार को अपने आवास पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें मौके पर तैनात जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं वहां पर कार्य कर रही एजेंसियों से निरन्तर समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि राहत सामग्री सहित अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर मौके पर शीघ्र मदद उपलब्ध कराई जाए।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण